जयपुर, अप्रैल 29 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की आहट है तो पड़ोसी मुल्क ने साइबर अटैक की शुरुआत कर दी है। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक पाकिस्तान के हैकर्स ने राजस्थान में कई सरकारी वेबसाइट्स को हैक कर लिया। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA), स्वायत्त शासन विभाग (DLB) और राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक किया गया। इन वेबसाइट्स पर भारत विरोधी और धमकी भरे मैसेज पोस्ट किए गए हैं। हैकर्स ने वेबसाइट के होमपेज पर 'फैंटास्टिक टी क्लब' और 'Pakistan Cyber Force' लिखा है। एक ग्राफिक के जरिए लिखा गया कि पहलगाम हमले के पीड़ित केवल 'एक्टर' हैं। उन्होंने अगली कार्रवाई को 'टेक्नोलॉजी से हमला' बताया। पाकिस्तानियों ने लिखा-'आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ।' यह भी पढ़ें- 3 बार अल्लाह हू अकबर, फायरिंग चालू; पहलगा...