नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 सैलानियों की नृशंस हत्या को लेकर पाकिस्तान में भी माहौल गर्म है। पाकिस्तान में अपने आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। मुनीर का बयान पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले आया था। उन्होंने कहा था कि "पाकिस्तान कश्मीरी भाइयों को अकेले नहीं छोड़ सकता है।" इस बयान का एक वीडियो क्लिप पाकिस्तानी एक्स यूजर उमर अजहर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "पांच दिन पहले जनरल मुनीर ने उन्मादी भाषण दिया था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि यह शुरुआती कल्पना से भी अधिक ग़लत ढंग से सोचा गया था। जनरल को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।" उमर अजहर की इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पाकिस्तान की रक्षा विश्लेषक डॉ. आयशा सिद्दीका ने भी अपनी चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने ल...