प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रयागराज में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस के खुफिया विभाग ने अब तक 35 पाकिस्तानी नागरिकों के प्रयागराज आने की रिपोर्ट दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो आलाधिकारियों के निर्देश पर खुफिया विभाग को पाकिस्तानी के साथ ही बांग्लादेशियों व रोहिंग्या मुसलमानों का भी पता लगाने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग की गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मानें तो 31 पाकिस्तानी नागरिक विजिट वीजा (लॉन्ग टर्म) लेकर प्रयागराज आए थे। इसके अलावा चार पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट टर्म वीजा लेकर आए थे। इनमें से अधिकतर पाकिस्तानी लौट चुके हैं। वहीं जो बचे हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द अपने वतन लौटने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग अब श...