देहरादून, अप्रैल 28 -- हिन्दुस्तान Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद धामी सरकार का सख्त ऐक्शन हुआ है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारों धामों के दर्शन करने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या को कायराना हरकत बताते हुए उत्तराखंड धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि चारधाम एवं हेमकुंड यात्रा पर आने के लिए जिन 77 पाकिस्तानी श्रद्धालुओं का पंजीकरण हुआ था, जिसे तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है। महाराज ने बताया कि सरकार ने चारधाम यात्रा हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा को लेकर श्रृद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा हेतु अपना ऑनलाईन पंजीकरण...