नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में पूरी तरह से बैन करने की मांग उठ रही है। फवाद खान स्टारर फिल्म अबीर-गुलाल पर भी रोक लग चुकी है। इस मामले पर जब जावेद अख्तर की राय ली गई तो उन्होंने दो विचार रखे। साथ ही यह भी कहा कि फिलहाल की स्थिति देखते हुए तो पाकिस्तानी कलाकारों को बैन ही करना चाहिए।हो गया है वन-वे ट्रैफिक न्यूज18.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जावेद अख्तर बोले, 'दो जवाब हैं और दोनों ही बराबरी से लॉजिकल हैं। इनमें से सही कौन सा उसके लिए आप सिक्का उछालकर देख सकते हैं। यह वन वे ट्रैफिक हो गया है- नुसरत फतेह अली, गुलाम अली, नूरजहां भारत आए। हमने उनका खूब सत्कार किया। फैज अहमद फैज, जो कि उपमहाद्वीप के शायर थे- वह पाकिस्तान में रह रहे थे क्योंकि वहां पैदा हुए थे, लेकिन मैं ये नहीं क...