जम्मू, अप्रैल 24 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद सैलानी तेजी से कश्मीर घाटी छोड़ रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा और मदद के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने गुरुवार को एक और विशेष ट्रेन कटरा से नई दिल्ली के लिए रवाना की। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन रास्ते में उधमपुर व जम्मू स्टेशनों पर रुकेगी। नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि "04614 विशेष ट्रेन में अब भी करीब 1150 बर्थ खाली हैं। ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से चलकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई है और यह उधमपुर तथा जम्मू स्टेशनों पर रुकेगी।" बुधवार को भी रेलवे ने पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए दो विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाई थीं। पहली ट्रेन बुधवार रात 9:20 बजे कटरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। रेलवे के मु...