साहिबगंज, अप्रैल 25 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ के मो. सलीम उर्फ बेचन के फुफेरे भाई मो. इसराफिल पाकिस्तान के फैसलाबाद के पास पंजाब प्रांत के झंग जिले के चिनॉड में रहते हैं। मो. सलीम ने बताया कि करीब एक महीने पहले ही पाकिस्तान में रहने वाले उक्त रिश्तेदारों से उनकी फोनपर बातचीत हुई थी। पाकिस्तान में रहने वाले रिश्तेदारों ने उन्हें वहां घूमने आने के लिए कहा था । इसकी तैयारी में यहां रहने वाले उनका परिवार के लोग जुटे थे। लेकिन इसबीच बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उसने अब कभी पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक कायर देश है । पाकिस्तान आतंकियों को अपने यहां शरण देकर भारत पर हमला करवाता है। पहलगाम आतंकी हमले से वह और उसका परिवार काफी आहत और गुस्से में है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के फैस...