बागपत, अप्रैल 26 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर बागपत के व्यापार पर भी दिखने लगा है। कश्मीर से आने वाली मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। इस वजह से ड्राईफ्रूट व फलों के दामों में उछाल आया है। जिले में कश्मीर से हर सप्ताह बड़ी मात्रा में छुवारा, अंजीर, केसर, किशमिश, मुनक्का, अखरोट, बादाम और अफगानिस्तानी हींग की आवक होती है। ये व्यापार न सिर्फ स्थानीय थोक बाजारों बल्कि मिठाई और डेयरी कारोबार से भी जुड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि अभी फिलहाल बाजार में स्टॉक पर्याप्त है, लेकिन अगर तीन-चार दिनों में हालात सामान्य नहीं होते, तो आवक रुक सकती है और दामों में और ज्यादा उछाल आ सकता है। --- दिल्ली से मुन्नके की आवक हो गई बंद दिल्ली के खारी बावली मार्केट में जो ड्राई फ्रूट और मसालों के लिए मशहूर है, वहां से मुन्नके ...