नई दिल्ली, अगस्त 3 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। इसके बाद से केंद्र शासित राज्य में सुरक्षा बलों ने 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। इन ऑपरेशन्स को भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। मारे गए आतंकवादियों में 12 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय थे। चलिए हम आपको इन मुठभेड़ों के बारे में विस्तार से बताते हैं... यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट के चार स्टाफ को यात्री ने बेरहमी से पीटा, रीढ़ की हड्डी टूटी- एयरलाइन यह भी पढ़ें- फ्लाइट में थप्पड़ कांड, पैनिक अटैक के बाद लापता शख्स रेलवे स्टेशन पर मिला श्रीनगर से लगभग 70 किमी दूर कुलगाम में हाल ही में ऑपरेशन अकाल में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में कुलगाम निवासी जाकिर अहमद गन...