रुद्रप्रयाग, मई 2 -- Chardham Yatra : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केदारनाथ सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केदारनाथ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस के साथ ही पैरामिलेट्री फोर्स के करीब 1000 से अधिक अधिकारी और जवान यात्रा रूट पर तैनात है। उत्तराखंड पुलिस की ओर से यात्रा रूट पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। जबकि, बम निरोध दस्ता और डॉग स्क्वायड भी केदारनाथ धाम पहुंच गया है। सोनप्रयाग से धाम तक 139 कैमरों से चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल में गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया था। केदारनाथ धाम के कपाट आज 2 मई को सुबह 7 बजे दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बीते सालों की तुलना इस बार केदारनाथ धाम में यात्रा शुरू ह...