नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में प्रशासन ने एससी-एसटी श्रेणी के कर्मचारियों और प्रधानमंत्री पैकेज के तहत तैनात कर्मचारियों को एक सप्ताह तक घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) करने का निर्देश दिया है। यह आदेश उस दर्दनाक आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में 28 पर्यटकों की जान चली गई। बारामूला के मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से बुधवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, "प्रधानमंत्री पैकेज के तहत तैनात सभी कर्मचारियों और जम्मू में रहने वाले आरक्षित श्रेणी (एससी/एसटी) के सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से 27 अप्रैल तक घर से काम करने की अनुमति दी जाती है।" यह फैसला सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से कर्मचारियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा ...