देहरादून, अप्रैल 29 -- Pahalgam Attack: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को उत्तराखंड में धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेली-फड़, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के सत्यापन में तेजी लाने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है, साथ ही गर्मियों के सीजन में पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में इन सभी स्थानों की नियमित निगरानी करते हुए वहां फोर्स के अलावा खुफिया तंत्र की तैनाती भी की जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर यातायात प्रबंधन और सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाए। यात्रा में स्थानीय घोड़ा-खच्चर संचालकों को प्राथमिकता दी जाए। यात्रा मार्गों पर रेट लिस्ट चेक कर ली जाए और यह भी सुनिश्चित किया ज...