महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी सोमेंद्र मीना के नेतृत्व में जिले की सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल दिन-रात संयुक्त गश्त कर रही है। पैदल मार्च और ड्रोन से निगरानी के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी निचलौल और अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों सोनौली, बरगदवा, ठूठीबारी, परसामलिक, नौतनवा आदि में लगातार भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। एसएसबी की 22वीं व 66वीं वाहिनी के अधिकारियों, असिस्टेंट कमांडेंट सुबीर घोष समेत पुलिस बल क...