जम्मू, अप्रैल 25 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने हमले में घायल हुए व्यक्ति से श्रीनगर के एक अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस हमले के जरिए आतंकी समाज को बांटना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा, "यह एक भयानक त्रासदी है। मैं यहां यह समझने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर की पूरी आबादी ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और इस समय देश का पूरा समर्थन किया है। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला। अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरा प्यार और स्नेह। पूरा देश एकजुट है। कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई थी।" उन्होंने कहा कि संयुक्त विपक्ष...