नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को एशिया कप 2025 में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई। भारत ने दुबई के मैदान पर 128 रनों का टारगेट 15.5 ओवर में आसानी से चेज किया। सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान का पहली बार किसी क्रिकेट मैच में आमना-सामना हुआ। अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान गई थी। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की जोरदार मांग हुई थी। सूर्या ने हाई वोल्टेज मैच के बाद कहा, ''कुछ कहना चाहता था। यह एकदम सही अवसर है। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम इस जीत को से...