खगडि़या, अप्रैल 28 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में लगातार लोगों व विभिन्न संगठनों का गुस्सा फूट रहा है। आलम यह है कि लोग अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से विरोध जता रहे हैं। वहीं जनसुराज के कार्यकत्र्ताओं द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की कायरतापूर्ण एवं निर्मम हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला वहीं मृतक को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बताया जा रहा है कि कैंडल मार्च शहर के सूर्य मंदिर चौक से चलकर स्टेशन चौक होते हुए राजेंद्र चौक पर सभा में तब्दील हो गई। कैंडल मार्च के दौरान सबों ने शहँद सैलानी अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे को बुलंद किया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि यह जो आए दिन घटनाएं हो रही है इसमें पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों का हा...