वरीय संवाददाता, अप्रैल 24 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के जख्म काफी गहरे हैं। पूरे देश में आतंकियों को सबक सिखाने की मांग उठ रही है और उन्हें करारा जवाब देने की बात केंद्र सरकार की तरफ से भी कही गई है। देश को मिले इन गहरे जख्मों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर की लोहना पंचायत में पंचायती राज दिवस पर आयोजित सभा में शामिल होंगे। वे 13,480 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम सहरसा-एलटीटी अमृत भारत व जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम में देशभर के 26 हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। सभा में प्रधानमंत्री दो लाख स्वयंसहायता समूहों को 930 करोड़ की आर्थिक मदद जारी करेंगे। इसके अलावा, पीएम आवास योजना ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्...