गिरडीह, अप्रैल 29 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पीएनडी जैन उच्च विद्यालय एवं पीएनडी जैन मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जनाक्रोश रैली निकाली। विद्यालय प्रांगण से निकली इस रैली का नेतृत्व अधिवक्ता अशोक कुमार जैन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन एवं वरिष्ठ शिक्षिका संगीता जैन ने किया। रैली में बच्चे बैनर एवं तख्तियों के साथ आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे। पहलगाम के हत्यारों को फांसी दो, पाकिस्तान अब तेरी खैर नहीं, भारत का बच्चा-बच्चा करे पुकार, खत्म करेंगे आतंकवाद की पैदावार आदि सरीखे नारे लगा रहे थे। इसरी चौक में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर बच्चों ने श्रद्धांजलि दी। बच्चे चिरैयां मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने प्रभारी ...