लखनऊ, अप्रैल 24 -- पहलगाम में आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने के बाद लोगों में गम और गुस्से का दौर जारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को भी लोगों और संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। लखनऊ में साउथ सिटी वीमेन्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकाला। हरिश्चन्द्र वंशीय समाज ने शोकसभा की। जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोशिएशन और उप्र लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ, सीएमएस छात्रों और शिक्षकों ने मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने आतंकवाद रोकने की मांग से जुड़े चार्ट लेकर विरोध मार्च निकाला। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शोक सभा आयोजित की गई। आईएमए ने बैठक कर पहलगाम में हुई घटना की घोर निंद...