देहरादून, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओ ने डीएवी सहित अन्य कालेजों में विरोध प्रदर्शन किया। परिषद की डीएवी की कार्यकर्ता रचना महरा ने कहा की अगस्त 2019 के बाद से जम्मू कश्मीर के अंदर ये सबसे बडी और भयावह घटना है।अभाविप सरकार से मांग करती है की आंतकवाद को उनके घर में घुस कर मार गिराना चाहिए। प्रदर्शन में केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य यशवंत पंवार, डीएवी महासचिव सुमित कुमार, विभाग संगठन मंत्री प्रमेश जोशी, ईकाई अध्यक्ष विकास टम्टा, गोविन्द रावत, सचिन चमोली, रचना महरा, परम गिल, अमन तोमर सहित कई छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...