अल्मोड़ा, अप्रैल 26 -- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को हिन्दू सेवा समिति ने चौघानपाटा में पाकिस्तान का पुतला फूंका। सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अल्मोड़ा में हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आतंकियों को मदद और संरक्षण देने वाले पाकिस्तान का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने इस घटना को अंजाम देकर अपनी कायरता का परिचय दिया है। सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कार्यक्रम में हिंदू सेवा समिति के संरक्षक अजीत कार्की, संस्थापक सुशील साह, किशन लाल, कमल साह, नीरज बोरा, भैरव गोस्वामी, आशीष वर्मा, बलवंत राणा, वैभव पांडे, दीपक कुमार, दिनेश पांडे, वकुल साह, पवन साह, पूरन गोस्वामी, विकास कुमार, प्रीतेश पांडे, पूरन...