एटा, मई 5 -- सपा की ओर से मारहरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की गई। साथ ही पहलगाम हमले की निंदा कर सरकार से मांग की गई कि आतंकी हमले के आरोपियों को करारा जबाव दिया जाए। जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष परवेज़ जुबैरी ने कहा कि कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले नरसंहार के विरुद्ध पूरा देश एकजुट सरकार के साथ है। सरकार को पाकिस्तान से इस का बदला लेना चाहिए। कुछ लोग आतंकी हमले की आड़ में देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। इसे देश की आवाम कभी कामयाब नहीं होने देगी। पूर्व विधायक अमित गौरव यादव टीटू ने कहा कि हमें अभी से मिशन 2027 की तैयारी में जुट जाना चाहिए। बैठक का संचालन कर रहे जिला महासचिव भूपेंद्र प्रजापति ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची पर नजर रखनी है। नाम बढ़वाने के लिए फॉर्म नं...