बलरामपुर, मई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिवंगत हुए शहीदों के प्रति ऑल इंडिया टीचर्स वेलफेयर इंप्लाइज एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी है। शिक्षकों ने मार्च के दौरान पहलगाम में शहीद हुए निर्दोषों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की। ऑल इंडिया इंप्लाइज टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिले भर के शिक्षक एवं विभिन्न शिक्षक संगठन नगर के तुलसीपार्क में एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च पंजाब नेशनल बैंक, एमपीपी इंटर कॉलेज से होता हुआ वीर विनय चौक पहुंचा। जहां पर शहीद वीर विनय के प्रतिमा पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। शिक्षक संगठनों ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग किया कि...