बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में लोगों में गम और गुस्सा है। उधर, छतारी कस्बा के दो युवकों ने आतंकियों का समर्थन करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। पोस्ट को देखकर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। पहलगाम में आतंकी हमले होने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं, छतारी कस्बा के दो युवकों ने आतंकी हमले पर खुशी का इजहार करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया पर अनस अंसारी साहब के पोस्ट में जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई लिखा है। बुधवार की रात हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सचिन शर्मा, मनीष यादव, मंगलसेन गुप्ता, कृष्णा,लवलेश शर्मा,प्रदीप चौहान,...