बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- शिव सेना के पदाधिकारियों ने कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा की है। बृहस्पतिवार को पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया और पाकिस्तान व पीओके में चल रहे आंतकियों के कैंपों को नष्ट करने की मांग की गई। शिव सेना के जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा ने बताया कि पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हिन्दू पर्यटकों पर अमानवीय तरीके से हमला कर दिया।यह आतंकवादी हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गयाय। जिससे यह साबित होता है कि आतंकी देश के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में पाकिस्तान पर कठोर कार्रवाई करने और पीओके में चल रहे आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। साथ ही भारत-पाकिस्तान सीमा को भी सील करने की मांग रखी। ज्ञापन देन...