पटना, जुलाई 28 -- संसद के मॉनसून सत्र में पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान आरजेडी सांसद अभय कुमार सिन्हा ने पहलगाम हमले की तुलना महाकुंभ से कर दी। उन्होने कहा कि जिस तरह महाकुंभ में सुरक्षा में चूक हुई उसी तरह पहलगाम हमला भी सिक्योरिटी फेलियर का नतीजा है। राजद सांसद ने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तो पुलिस प्रशासन को वहां होना चाहिए था, क्यों वहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। क्या इसकी जांच करवाई गई। जब आतंकी हमला हुआ, तो किन कारणों से सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इसकी जांच होनी चाहिए, और सरकार को सदन में इसका जवाब देना चाहिए। राजद सांसद अभय सिन्हा ने पहलगाम अटैक और महाकुंभ को कनेक्ट करते हुए कहा कि जिस तरह कुंभ मेले का आयोजन किया गया, प्रचार प्रसार किया गया। जिसके चलते भारी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे, लेकिन सुरक्षा...