इस्लामाबाद, मई 1 -- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव को कम करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों परमाणु-संपन्न पड़ोसी देशों के बीच तनाव चरम पर है, खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बुधवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि रुबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बात की। रुबियो ने भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देने का आश्वासन दिया, साथ ही पाकिस्तान से हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने दोनों देशों से "तनाव कम करने, सीधा संवाद बहाल करने और दक्ष...