बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, कैंडल मार्च, शोकसभा व आक्रोश सभा जारी है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी कैंडल के साथ सड़क पर उतर कर निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या पर विरोध जताया और आतंकवाद के साथ पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की अपील की। इसके अलावा आरोग्य भारती, विश्व आयुर्वेद परिषद तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने भी विरोध-प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसो. उत्तर प्रदेश ने पहलगाम हमले में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर्स कक्ष से निकला कैंडल मार्च गांधी कलाभवन परिसर पहुंचा, जहां पर गांधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित कर समाप्त हुआ। मीडिया प्रभारी डॉ. एलके पाण्डेय ने कहा दहश...