आशिक हुसैन, श्रीनगर, अप्रैल 29 -- दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में पर्यटकों की आमद में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में अब भी पर्यटकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस स्थिति को देखते हुए गुलमर्ग में सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की है।गुलमर्ग में पर्यटकों की आमद 22 अप्रैल को अनंतनाग जिले के बेहद सुंदर बैसारन घास के मैदान में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक और एक स्थानीय गाइड भी शामिल था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और कई पर्यटकों ने सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी से रुख मोड़ लिया। हालांकि, गुलमर्ग में पर्यटकों की आमद लगातार बनी हुई है। यहां के खूबसूरत मैदान, बर्फ से ढक...