बोकारो, अप्रैल 30 -- फुसरो, प्रतिनिधि। पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों की याद में भाकपा माले ने चलकरी के पुरनाडीह से करगली गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दिया। कैंडल मार्च में कार्यकर्ता पहलगाम घटना के दोषियों को सजा देने, घटना की संसदीय समिति से जांच कराने, सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक के दोषियों पर कार्रवाई करने जैसे नारे लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए थे। भाकपा माले पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल ने कहा कि आतंकी की कोई धर्म और जाति नहीं है ये मानवता के दुश्मन हैं। इस पर नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के बजाय चुनावी भाषण छोड़कर सख्ती से कार्रवाई करे और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए ताकि दुबारा घटना की पुनरावृति न हो। पूरा देश इस फैसले पर एक खड़ा है कि सरकार दोषियों को सजा दे। भाजपा शासन में ही ज्यादातर आतंकी ह...