पूर्णिया, मई 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम हमले के बाद सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर होटलों, लॉज, बस पड़ावों एवं ठहराव के अन्य स्थानों के साथ रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में लगातार जांच चल रही है। इसी क्रम में पूर्णिया- सहरसा एवं बनमनखी- बिहारीगंज रेलखंड पर जीआरपी एवं आरपीएफ के संयुक्त अभियान के तहत मंगलवार को रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों पर गहन जांच की गई। इस दौरान आरपीएफ के बनमनखी के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय शंकर एवं जीआरपी के बनमनखी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से यात्रियों से माइकिंग के जरिए संदिग्ध लोगों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी देने की अपील की। साथ ही साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में हैण्ड मैटल डिटेक्टर से जांच की गई। आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट प्रभारी विजय शंकर ने बताया कि जांच...