बस्ती, अप्रैल 30 -- हर्रैया। विश्व हिन्दू परिषद मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग की ओर से मंगलवार को पहलगाम में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रृंगीनारी मंदिर में हवन किया गया। पुरोहित संपर्क विभाग प्रमुख दिनेश मिश्र ने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति की परंपरा के अनुसार हुतात्मा की शांति तथा स्वर्ग की प्राप्ति के लिए हवन यज्ञ का विधान है। राजेश पाठक ने कहा कि आतंकवाद विश्व की मानवता के लिए खतरनाक हैं। संपूर्ण विश्व आतंकियों के समूल नाश के लिए कटिबद्ध है। जिला कार्याध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक है। भारती शुक्ला ने कहा कि आतंकवाद रूपी खतरे से निपटने के लिए बच्चों को सैनिक शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है। डॉ. विनोद शुक्ल, राजूदास, लवकुश, दिनेश, ज्ञानदास, प्रेम प्रकाश पाठक, अमित, कौशिल्या मौजूद रहे।

हिंदी ह...