बिजनौर, अप्रैल 24 -- पहलगाम हमले में आतंकवादियों ने बेगुनाह जिन्दगियां ही नहीं छीनीं, बल्कि रिश्तों की तुरपन को भी उधेड़ डाला है। इसमें कई ऐसी दर्द भरी दास्तां सामने आने लगी हैं, जिनका समाधान फिलहाल वक्त के गर्भ में है। आतंकी हमले के बाद दो मासूमों के सिर से उनकी मां का आंचल दूर होने का खतरा मंडराने लगा है। बेबस मां अपने जिगर के टुकड़ों के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। देश में ऐसी सैकड़ों बेटियां हैं जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बहू बनकर चली गई थीं। इनमें कुछ ऐसी हैं जो वहीं ठीक प्रकार से रह रही हैं तो कुछ ऐसी हैं जो किसी न किसी वजह से अपने मुल्क लौट आई हैं। ऐसी ही एक बेबस मां बिजनौर के नजीबाबाद निवासी जैनब है। नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह निवासी जैनब की शादी करीब छह वर्ष पूर्व पाकिस्तान के लाहौर में रिश्तेदार जाजिब के साथ हुई थी। जा...