हापुड़, अप्रैल 26 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में हापुड़ में विश्व हिंदू परिषद के आवाह्न पर शुक्रवार को हिंदू समाज सड़कों पर उतर गया। उन्होंने फ्री गंज रोड स्थित देवी मंदिर के बाहर एकत्रित हुए। इसके बाद शहर में जन आक्रोश मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नगर पालिका के गेट पर आतंकवाद का पुतला फूंका। पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम सदर को सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के आवाह्न पर हिंदू समाज शुक्रवार की सुबह 9 बजे फ्री गंज रोड तिराहा पर एकत्रित हुआ। उन्होंने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जन आक्रोश मार्च निकाला गया, जो फ्री गंज रोड से रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, गढ़ दिल्ली रोड,...