दिल्ली, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए भीषण आतंकी हमले से घाटी में खौफ का साया एक बार फिर छा गया है.पर्यटकों पर हुए हमले का असर पूरे कश्मीर पर पड़ने की संभावना है.भारत के अन्य राज्यों में जब तेज गर्मी पड़ती है तो लोग छुट्टी में कश्मीर जाना पसंद करते हैं, हाल के सालों में कश्मीर घूमने का चलन बढ़ा है और कर्नाटक से लेकर ओडिशा तक के पर्यटकों इन वादियों को सैर के लिए चुनते हैं.लेकिन पहलगाम के बाइसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का इस क्षेत्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, जो आतंकवादी हमलों के लंबे प्रभाव से धीरे-धीरे उबर रहा था.पहलगाम क्यों बना निशाना अधिकारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों का कहना है कि आतंकवादियों ने घाटी में पर्यटन के लिए बढ़िया समय को चुना.इस वक्त कश्मीर में घास के मैदान और मुगल गार्डन वसंत का...