हापुड़, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर निर्मम हत्या करने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल जिला हापुड़ के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद और आतंकियों पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। प्रांत महामंत्री गौरव राघव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों से उनकी धार्मिक पहचान पूछकर निर्मम हत्या कर दी। इससे पूरा राष्ट्र आक्रोशित है। यह न केवल एक आतंकवादी हमला है, ब्लकि यह भारत के बहुसंख्यक समाज की धार्मिक स्वतंत्रता, पहचान और गरिमा पर सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ...