गढ़वा, अप्रैल 24 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने पहलगाम में पर्यटकों की जघन्य हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उसकी शुरुआत एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई। शोक सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यवसायियों सहित आम नागरिको उपस्थित थे। मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक भानु ने कहा कि यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि मानवता को शर्मसार करनेवाली भी है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं है, बल्कि एक जेहाद इस्लामिक आतंकवादी घटना है। जिस तरह से धर्म पूछ-पूछ कर कलमा पढ़ने के लिए बोला गया। उस ...