हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राज्य कार्यकारणी के निर्देश पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के आह्वान पर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिले के सभी शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया।अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी प्रखंड इकाई के द्वारा भी पहलगाम आतंकी हमले का घोर निंदा की गई। विरोध स्वरूप काला बिल्ला लगाकर सभी शिक्षकों ने शिक्षण कार्य किया। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 28 बेगुनाह देशवासियों की नृशंस हत्या को मानवता को कलंकित करने वाली घटना बताया। प्रवीण कुमार ने जिले के सभी शिक्षकों को घटना पर प्रतिकार करने के लिए आभार प्रकट किया। साथ ही सभी मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजली अ...