प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या से पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में सुबेदारगंज स्थित पुष्प गंगा एग्जॉटिका के सैकड़ों निवासियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। शेरवानी लिगसी परिसर में आयोजित इस जुलूस में पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी हाथों में मोमबत्तियां और विरोध स्वरूप बैनर लिए परिसर के एक छोर से दूसरे छोर तक नारे लगाते हुए निकले। आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। इस विरोध जुलूस में विनायक, नमन, तारा समेत अन्य समितियों के निवासी भी शामिल हुए। अंत में सभी ...