देवरिया, अप्रैल 25 -- देवरिया, निज संवाददाता।महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों ने कॉलेज गेट पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नीमा, चिकित्सा प्रकोष्ठ व उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने भी कैंडिल मार्च निकाला। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सभी चिकित्सक व छात्र एकत्रित हुए। यहां से हाथ में मोमबत्ती लेकर कालेज के उत्तरी गेट पर पहुंचे। यहां पर सभी लोग एक साथ खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हत्याकांड में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास मोमबत्ती को रख कर चले गए। इस विरोध प्रदर्शन में प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल, सी...