नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- पहलगाम में हिंदुओं को टारगेट करके हमला किया। हालांकि कई लोग इस नरसंहार में खुद को बचाने में कामयाब हो गए। पहलगाम आतंकी हमले से बचने वालों में मैूसूर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं। प्रसन्न कुमार भट भी जम्मू-कश्मीर की सुंदरता देखने गए थे। लेकिन वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर उन्होंने कहा, इस तरह का भयावह हमला स्वर्ग में खून बहाने जैसा है। भट ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह अपने आर्मी ऑफिसर भाई के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने निकले थे। उन्होंने कहा कि उनके भाई ने कम से कम 35-40 लोगों की जान बचा ली। भट ने बताया कि वह अपने भाई, भाभी और पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे। वे दोपहर करीब 12.30 बजे पहलगाम पहुंच गए। पोनी राइड लेकर वह करीब 1 बजकर 35 मिनट पर बैसरन पहुंच गए। उन्होंने कहा, हम बैसरन पहुंचने के बाद इंजॉय करने लगे। एक कैफे में चाय...