शामली, अप्रैल 25 -- शिवसेना के दर्जनों पदाधिकारियों ने गुरूवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा, जिसमें उन्होने कश्मीर के पहलगाम में हुए हत्याकांड एवं बंगाल में हुए बहन बेटियों के बलात्कार, पुरुषों की हत्या और हिन्दू पलायन पर सख्त कार्यवाही की मांग की। गुरूवार को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कश्मीर के पहलगाम में दिन दिहाडे हुई 28 लोगों की हत्या जिसमें केवल पुरुषों को गोली मारी गई और स्त्रियों की यह कहकर छोड़ दिया गया कि जाओ और अपनी सरकार को बताना और इतनी बड़ी भीड़ में केवल धर्म पूछ कर हिन्दू होने के नाते मारा गया। गत सप्ताह बंगाल में हिन्दू बहन बेटियों की इज्जत के साथ खेला गया। पुरुषों को बंगाल में भी हिन्दू होने के नाते मारा गया। बड़ी संख्या में हिंदुओं ने हिंसा वाली जगह से पलायन कर दिया है। सभी क...