देहरादून, मई 3 -- भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। संगठन ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शनिवार को भाकियू ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की। संगठन के संरक्षक हरी किशन किमोठी ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने कायरता से निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई। यदि अभी पाकिस्तान पोषित आतंकियों की कमर नहीं तोड़ी तो आगे भी ऐसे मामले होंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल, मणिपुर, हैदाराबाद, कश्मीर में चरमपंथियों द्वारा आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह वक्त साथ मिलकर आतंक के खिलाफ लड़ने का है। आतंकवादियों को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत में रहकर पाकिस्तान का पानी रोकने पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर प्रदेश अ...