हाजीपुर, अप्रैल 25 -- गोरौल, संवाद सूत्र। कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकियों द्वारा कायराना हमला में भारतीय लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में आक्रोश व्यक्त करते हुए व्यवसायी के अलावे कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल विरोध व्यक्त किया। व्यवसायियों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाते हुए कहा कि खून का बदला खून से लेंगे, एक का बदला दस लेंगे। केंद्र सरकार से कहा कि बदला लेने में कोई चूक नहीं होने चाहिए, भारत की जनता इस विषय पर कोई समझौता नहीं करेगी। कैंडल मार्च में वैकुंठ साह, दीपक कुमार सिंह, सुभाष कुमार, अजित कुमार, पंकज कुमार साह, राकेश कुमार, सूरज कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...