श्रावस्ती, अप्रैल 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पुलिस पूरा दिन सतर्क रही। एसपी समेत अन्य अधिकारी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। पुलिस बल भी संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमणशील रही। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से गुरुवार को पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना व शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज के मद्देनजर जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने थाना कोतवाली भिनगा की पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भिनगा में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा निरंतर गश्त व निगरान...