अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के नर संहार पर पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आए दिन आतंकवादी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कहना है कि यदि सरकार इजाजत दे तो वह लोग दोबारा निशुल्क बंदूक उठाएंगे और आतंकवादियों को सबक सिखाएंगे। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश महासचिव सेवानिवृत्त सुबेदार हरी सिंह नेगी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है। अब पाकिस्तान से कोई हमदर्दी नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार को तत्काल पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। पूर्व सैनिकों की जरूरत हो तो वह लोग दुबारा बंदूक उठाने के लिए तैयार हैं। मां भारती की दोबारा निशुल्क सेवा के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र तक भेज दिया है। साथ ही हमले में मारे गए लोगों को उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी है। वयोवृद्ध पूर्व सै...