सिमडेगा, अप्रैल 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय स्वत: स्फुर्त बंद रहा। बंद के दौरान सभी तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सभी धर्म, सम्प्रदाय के लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए आतंकवाद के खात्मे की बात कही। लोगों ने कहा कि देश में रहकर आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोगों की पहचान कर उनपर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इधर बंद के कारण यात्री वाहनों के पहिए भी थमे रहे। विहिप के आह्वान पर शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण बंद रहा। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आक्रोश सिमडेगा में हर तरफ देखा जा रहा है। उललेखनीय है कि विहिप ने शुक्रवार को आतंकवादियों का पुतला दहन किया था। इधर बंदी को लेकर चौक चौराहो पर पुलिस बल तैनाते देखे गए। विहिप और बजरंग दल ने जताया ...