गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को शहर भर में रोष प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न हिन्दू संगठनों, साामाजिक कार्यकर्ताओं से लेकर आरडब्ल्यूए ओर से की विशाल रोष प्रदर्शन किया गया। जिसमें कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर किए गए कायराना हमले के विरोध में लोगों में आक्रोश रहा। यह प्रदर्शन गुरुग्राम के पुराने सिविल अस्पताल पार्किंग से शुरू होकर सदर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर चौक (हरीश बेकरी चौक) पर संपन्न हुआ। जहां पर देशद्रोही इस्लामिक जेहादियों और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आक्रोशित लोगों ने सिद्धेश्वर चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतलों का दहन किया। आक्रोशित लोगों ने पुतलों को कुचलते हुए अपने गुस्से का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ...