गाजीपुर, अप्रैल 23 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी पर्यटकों समेत मारे गए 26 लोगों की मौत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को नगर कस्बा सहित एनएच 24 तहसील मुख्यालय के सामने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही पाकिस्तान और आतंकियों को पुतला दहन किया। लोगों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों और उनके पनाहगारों को गोली मारने की मांग की। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर आतंकी हमला पाकिस्तान की सोची समझी साजिश है। किसी भी परिस्थिति में हमला करने वाले आतंकियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी इसके लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। आतंकी हमले के खिलाफ देश एकजुट है। इस घटना में 26 ल...