बोकारो, अप्रैल 24 -- चन्दनकियारी के आसनबनी तिरंगा मोड़ में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 मारे गए निर्दोष पर्यटकों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित कर कर कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ हमले में हुए घायलों का जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा पिड़ित परिवारों की न्याय की मांग की गई। वक्ताओं ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषी को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है।मौके पर पूर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार, पुर्व मुखिया नरेश रजवार, दुर्गाचरण महतो, अंकित कुम्भकार, बब्लु गोस्वामी, सरफुद्दीन अंसारी,विश्वनाथ कुम्भकार, युधिष्ठिर टुडू, मंटू महतो, भुतनाथ महतो, मिथलेश कुमार महाथा, दिलीप कुमार महतो, शंकर महतो, सुनिल मारांडी, सुधीर उपाध्याय, युधिष्ठिर महाथा, अरुप चटर्जी आदी शामिल रहे।

हिंदी हिन्...